ऑटो गैलरी होंडा शोरूम ने ग्राहकों के लिए निकाली विशेष स्किम

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऑटो गैलरी होंडा ऋषिकेश में जीएसटी कटौती के बाद ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी रही है । बता दे ऑटो गैलरी की ओर से ग्राहकों को एलईडी टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, इलेक्ट्रिक केतली, टाटा टीआगो स्क्रैच कूपन व अन्य उपहार प्रदान किए गए । ऑटो गैलरी के स्वामी अलक्षेद्र सिंह ने ग्राहकों का आभार प्रकट कर कहा कि जनता ने ऑटो गैलरी पर अपना पूर्ण विश्वास जताया है। ऑटो गैलरी ग्राहकों की हर उम्मीद को पूरा करने में हरसंभव प्रयास करेगी। ऑटो गैलरी भविष्य में भी बेहतर उपहार योजनाओं के साथ ग्राहकों के बीच आती रहेगी । वही आगामी त्योहारों को लेकर भी नए नए आकषर्क उपहार दिए जाएंगे ।
बाइट : अमित शर्मा जनरल मैनेजर
बाइट : वरदराज अरोड़ा सेल्स मैनेजर
वही ऑटो गैलरी के जनरल मैनेजर अमित शर्मा ने बताया की जीएसटी दरों के कम होने से ग्राहकों में काफी उत्साह है अधिक से अधिक संख्या में शोरूम में पहुँच रहे है। ऑटो गैलरी होंडा के सेल्स मैनेजर वरद राज अरोड़ा ने कहा की हर वर्ग के ग्राहकों को ध्यान में रखकर स्कीम तैयार की है , जिसमें जीरो डाउनपेमेंट में भी गाड़ी दी जाएगी साथ ही निश्चित उपहार जितने का भी मौका मिलेगा।