विश्व बाघ दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में किया कार्यक्रम आयोजित
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विश्व बाघ दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दे पर्यावरण संरक्षण एवं बाघों के महत्व को उजागर करने के उद्देश्य से रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विश्व बाघ दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन अमर उजाला संवाद एवं राजाजी टाइगर रिज़र्व के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ । मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप विद्यालय के चेयरमैन डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्या तरंग बेली, उप-प्रधानाचार्य देवेंद्र बिष्ट ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। सभी ने प्रकृति एवं वन्यजीव संरक्षण का संदेश दिया है । कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय समन्वयक अमित गांधी ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अजय लिंगवाल, सहायक वन संरक्षक (ACF), राजाजी टाइगर रिज़र्व, मोटीचूर रेंज उपस्थित रहे, जिन्होंने बाघों की पारिस्थितिकी में भूमिका, उनके अस्तित्व पर बढ़ते संकट और संरक्षण उपायों पर विचार रखे। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. आकांक्षा सदस्य, WWF , पंकज जोशी सदस्य, WWF , सागर ठाकुर प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ फ़ोटोग्राफ़र , प्रियंका नेगी अध्यक्ष, वसुंधरा फाउंडेशन , राजीव खत्री – ब्यूरो चीफ अमर उजाला संवाद , प्रयास एनजीओ की टीम ने शिरकत की । वही विद्यार्थियों द्वारा की गई सक्रिय सहभागिता, प्रश्नोत्तर एवं संवादों ने यह दर्शाया कि आज की युवा पीढ़ी पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण को लेकर सजग और जागरूक किया ।


कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्यों एवं अन्य विशिष्ट जनों की उपस्थिति ने गरिमा में वृद्धि की । जिनमें प्रमुख रूप से मनोज बिष्ट,विनोद बिष्ट, यशवंत चौहान,मनोज रावत,नीरज , सूरज का योगदान दिया है ।








