हर्षोल्लास के साथ मनाया बैसाखी उत्सव

ऋषिकेश । अंकुर पब्लिक स्कूल एवं मा आनंदमयी मेमोरियल स्कूल रायवाला सहित अन्य क्षेत्र में बैसाखी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान मनमोहक नृत्य प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया । रविवार को तीर्थनगरी में बैसाखी कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए । विद्यालय के छात्रों ने पंजाब की लोकसंस्कृति को समर्पित विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं। छात्र-छात्राएं पारंपरिक पंजाबी परिधानों में सजे हुए थे । उन्होंने बैसाखी पर्व की पृष्ठभूमि एवं उसके महत्व को समझाते हुए बताया की प्रधानाचार्या विधि गुप्ता ने बच्चों को बताया कि यह पर्व न केवल कृषि और फसल कटाई से जुड़ा है, बल्कि यह सांस्कृतिक एकता और कृतज्ञता का प्रतीक भी है। विद्यार्थियों ने ‘गिद्धा’ और ‘भांगड़ा’ जैसे पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुतियों ने माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया। जानकारी के मुताबिक बैसाखी नई फसल के मौसम की शुरुआत का जश्न मनाने का समय है, यह किसानों के लिए एक विशेष समय है, जो भरपूर फसल के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं और अपनी आजीविका के लिए आभार व्यक्त करते हैं। यह ताज़ी फसल से बने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेने के अलावा पारिवारिक पुनर्मिलन और मेल-मिलाप का समय है।
अंकुर स्कूल के निदेशक वैभव सकलानी एवं मॉम्स निदेशिका निकिता पंजवानी ने बताया की विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मक प्रतिभा दिखाने के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान किया है इससे बच्चे अपनी संस्कृति से रूबरू भी होते है । जिससे साहित्य और आत्म-अभिव्यक्ति के प्रति प्रेम को बढ़ावा मिला । इस अवसर पर हेड मिस्ट्रेस नवदीप कौर, आशिमा, आरती, अलीशा, किट्टी, प्राची, रितिका अरोड़ा , रितिका ओबेरॉय , रुचि, सपना, सृष्टि , सुनीता स्वाति, तानिया , ट्विंकल और वीणा , युक्ति मैडम शामिल थे ।