Blog

पीएम श्री केवी में भारत स्काउट एंड गाइड तृतीय सोपान परीक्षण शिविर 2025 का हुआ शुभारम्भ

देहरादून ( राव शहजाद ) । केन्द्रीय विद्यालय संगठन, देहरादून क्षेत्र के तत्वावधान में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय रायवाला में तीन दिवसीय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का तृतीय सोपान परीक्षण शिविर–2025 का उद्घाटन अत्यंत उत्साह एवं अनुशासनपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। शिविर में कुल 118 स्काउट्स, 96 गाइड्स, 6 ट्रेनर लीडर स्काउट तथा 4 ट्रेनर लीडर गाइड सहित कुल 214 प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर विभाकर त्यागी, चेयरमैन VMC, के आगमन के साथ हुआ। कलर पार्टी द्वारा उन्हें ध्वजारोहण स्थल तक ससम्मान एस्कॉर्ट किया गया। तत्पश्चात समस्त अतिथियों को पारंपरिक स्काउट पद्वति से स्कार्फ भेंट कर शिविर में शामिल किया गया एवं इसके पश्चात आयोजन प्रबन्धक विद्यालय प्राचार्या रीता इंद्रजीत द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को हरित पादप की भेंट दी गई साथ ही प्राचार्या ने समस्त प्रतिभागी बच्चों एवं अनुरक्षक शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं दी।
औपचारिक स्वागत के बाद विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। स्काउटिंग आंदोलन के जनक लॉर्ड बेडन-पॉवेल की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत कैम्प लीडर द्वारा शिविर की गतिविधियों, प्रशिक्षण-सत्रों और उद्देश्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक खंड में प्रस्तुत जनजातीय नृत्य कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। वही मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर विभाकर त्यागी ने कहा की स्काउटिंग–गाइडिंग को जीवन-साधना बताते हुए अनुशासन, सेवा, साहस और नेतृत्व-क्षमता को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम में अतिथि–विशेष कर्नल भास्कर दत्ता, चेयरमैन नामिनी VMC, तथा विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल तुषार रावत भी उपस्थित रहे। कैम्प लीडर स्काउट प्रदीप पुंडीर और कैंप लीडर गाइड मंजू वर्मा ने भी कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज की। उद्घाटन समारोह का समापन शिविर समन्वयक राजेश द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। साथ ही अध्यापिका गीतांजलि एवं यशिका बिष्ट द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।

Related Articles

Back to top button