भाजपा एवं कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू : त्रिवेंद्र सिंह पंवार
उत्तराखंड में यूकेडी 2027 में पूर्ण बहुमत के साथ बनाएगी सरकार : पंवार
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । मूल निवास 1950 एवं सशक्त भू-कानून की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दाल 24 नवंबर को हल्द्वानी तथा 10 जनवरी को पौड़ी में कमिश्नरी का घिराव करेगा। कहा कि पार्टी सशक्त भू-कानून व मूल निवास 1950 लागू करने की मांग को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी। शनिवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि यूकेडी सम्मान नागरिकता कानून का विरोध नहीं करती हैं मगर हमारी आपत्ति इस बात को लेकर है कि इसमें मूल निवास को लेकर जो मानक तय किए गए हैं, पार्टी उसमें सहमत नहीं है। कहा कि अवैध रूप से रिलेशनशिप में रहने के लिए प्रदेश में मान्यता नहीं दी जानी चाहिए अगर इस प्रदेश में अवैध रूप से रिलेशनशिप में रहने की मान्यता दी जाती है तो इसका असर हमारी संस्कृति पर पड़ेगा। कहा कि हमारी संस्कृति इस प्रकार के नियमों को नहीं मानती मानती है।
उन्होंने भाजपा एवं कांग्रेस को एक ही सिक्के के दो पहलू बताए हुए कहा कि यह इन दोनों पार्टियां उत्तराखंड का विकास नहीं चाहती हैं। इन 24 वर्षों में इन दोनों पार्टियों ने बार-बारी से उत्तराखंड को खूब लूटा है। जिसे अब प्रदेश की जनता अच्छी तरह से जान चुकी। इसलिए आगामी 2027 में प्रदेश की जनता उत्तराखंड क्रांति दल को अपना पूरा समर्थन देगी और पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में उक्रांद की सरकार बनेगी।
बाइट : त्रिवेंद्र सिंह रावत
वाइट : मोहन सिंह असवाल नेता यूकेडी
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सशक्त भू-कानून एवं मूल निवास 1950 लागू करने की मांग को लेकर पार्टी 24 नवंबर को हल्द्वानी में कमिश्नरी तथा 10 जनवरी को पौड़ी में कमिश्नरी का घेराव करेगी। इसके लिए प्रदेश की जनता का उन्हें बहुत बड़ा समर्थन मिल रहा है। मौके पर उक्रांद नेता मोहन सिंह असवाल, बिपिन रावत, युद्धवीर सिंह रावत, संजय रावत, उषा चौहान, शशि बंगवाल सहित अन्य मौजूद रहे।