Blog

भाजपा प्रत्याशी शभूं पासवान ने किया जनसंपर्क

ऋषिकेश  ( राव शहजाद ) । नगर निगम के मेयर पद के भाजपा प्रत्याशी शभूं पासवान ने शनिवार को अमित ग्राम वार्ड नंबर 36 में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोगों से जन संपर्क किया। इस अवसर पर लोगों ने भाजपा प्रत्याशी शभूं पासवान का जोरदार स्वागत करते हुए शभूं पासवान व भाजपा के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी शभूं पासवान ने सभी लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की है। कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए रात दिन काम करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। कहा कि वीरेंद्र रमोला भाजपा के पार्षद प्रत्याशी के रूप में आपके बीच में हैं। कहा कि इन्हें भी भारी से भारी मतों से विजय बनाएं। इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी वीरेंद्र रमोला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button