Blog

भाजपा नेत्री ने छवि धूमिल करने का लगाया आरोप , पुलिस से की कारवाई की मांग

आक्रोशित महिलाओं ने की कार्रवाई की मांग

ऋषिकेश / रायवाला  । रायवाला निवासी भारतीय जनता पार्टी की नेत्री लष्मी गुरुंग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। महिला नेत्री ने इस संबंध में ऋषिकेश एवं रायवाला पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को रायवाला वैदिकनगर निवासी ओबीसी मोर्चा की जिला महामंत्री लक्ष्मी गुरुंग ने कोतवाली ऋषिकेश और थाना रायवाला में तहरीर दी है । जिसमें उन्होंने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी की पदाधिकारी है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए उनकी छवि धूमल की जा रही है। गुरुंग ने तहरीर में आरोपियों की पहचान कराते हुए उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग भी की है। मिली जानकारी के अनुसार की सोशल मीडिया में उनकी वीडियो पर अभद्र टिप्पणी और फोटो एडिट कर गलत तरीके से परोसा जा रहा है। जिसकी उन्होंने कड़ी निंदा की है ।

इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह, लक्ष्मी गुरुंग, अनीता प्रधान, मनोरमा, पूनम डोभाल, निवेदिता सरकार, गुड्डी कलूड़ा, रुचि जैन, माधवी गुप्ता, मोनिका गर्ग, रोशनी अग्रवाल, पुनीता भंडारी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button