भाजपाइयों ने दुग्ध अभिषेक कर खुशी जाहिर की
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । भाजपा ऋषिकेश मंडल द्वारा उत्तरकाशी टनल से 41 मजदूरों के सकुशल निकाले जाने पर मां गंगा के तट पर दुग्ध अभिषेक किया गया । बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश मंडल के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के तत्परता से सभी मजदूर सकुशल सिलक्यारा टनल से बाहर निकाले गए है । जो एक ऐतिहासिक कार्य है , देवभूमि के सभी देवी देवताओं और देवता बौखनाग देवता की बहुत कृपा रही है । जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि माँ गंगा ने सभी की प्रार्थना स्वीकार की है इसलिए गंगा तट पर दुग्ध अभिषेक का कार्यक्रम रखा गया। सभी कार्यकर्ताओं ने भारत माता के जयकरों के साथ ख़ुशी जाहिर की है । मौके पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार,महामंत्री पवन शर्मा, नितिन सक्सेना ,मनोज ध्यानी, शिवकुमार गोतम,ब्रिजेश शर्मा,,दिनेश सती, जितेंद्र अग्रवाल, कृष्ण कुमार सिंगल,संजीव सिलस्वाल, सचिन अग्रवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष माधवी गुप्ता, राहुल अग्रवाल , सुधा असवाल, तनु रस्तोगी,जयंती बिष्ट ,रंजन अंथवाल अन्य मौजूद रहे।