
ऋषिकेश । भारतीय जनता युवा मोर्चा संगठनिक जिला ऋषिकेश द्वारा पुण्यशलोक अहिल्याबाई होलकर की 300वी जयंती के अवसर पर मैराथन का आयोजन किया गया । इस दौरान मैराथन में 80 युवाओं ने प्रतिभाग किया । शनिवार को आयोजित मैराथन का शुभारंभ महापौर शम्भु पासवान ने हरी झंडी दिखाकर किया । बता दे मैराथन को कोयल ग्रैंड से शुरू होकर विधायक ऋषिकेश प्रेमचन्द अग्रवाल के कैम्प कार्यालय पर समाप्त किया गया । जिसमें प्रथम स्थान पर हिमांशु कुमार दूसरे पर लुक्का , व तृतीय स्थान पर सुमित ने विजय प्राप्त की वही गर्ल्स मे प्रथम स्थान पर हिमानी, द्वितीय पर प्रतिभा व तृतीय पर प्रिंसी ने विजयी प्राप्त करी। सभी जीते विजेताओं को मेयर द्वारा पुरस्कार दिया गया ,प्रथम स्थान पर 3100 द्वितीय पर 2100 एवं तृतीय पर 1100 रुपये का इनाम दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर शम्भू पासवान ने कहा कि आजकल के युवाओं को आप जैसे युवाओं से सीख लेनी चाहिए कि मेहनत करने वाले की कभी हार नही होती एवं सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । अहिल्याबाई होलकर की जयंती के कार्यक्रम के जिला संयोजक ज्योति सजवाण ने कहा कि आजकल के युवा जो नशे में लिप्त है उन्हे ऐसे खिलाड़ियों से प्रेरणा लेनी चाहिए नशे से दूर हटकर खेल कूद मे आगे बढ़ना चाहिए । वही जिला सह संयोजक कविता शा ने कहा ही अहिल्याबाई होलकर का इस भारत देश के लिए योगदान को कभी भी भुला नहीं जा सकता वही उन्हें अहिल्याबाई के बारे में खिलाड़ियों को विस्तार से बताया ।
मैराथन के कार्यक्रम संयोजक व भाजयुमो जिला महामंत्री शिवम टुटेजा ने कहा कि युवा मोर्चा ऐसे निर्मित कार्यक्रम करता रहता है जिसमें युवा ख़ूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और यह बहुत हर्ष का विषय है कि आज इस मैराथन में कई युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । मौके पर जिला महामंत्री भाजपा दीपक धमीजा ,पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता , मंडलाध्यक्ष मनोज ध्यानी , कार्यक्रम सह संयोजक विवेक शर्मा , दीपक बिष्ट ,परवीन रावत ,शिवानी गुप्ता, जगावर सिंह ,मोहित ,अभिनव पाल ,हर्ष पाल ,बलविंदर सिंह ,अभिषेक राठौर, निखिल बड़थ्वाल ,अजय वीर अंकुर, शैलेंद्र रस्तोगी, रवि कुमार, रंजीत सिंह, सुजीत यादव ,चंदू यादव, राकेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।