ब्लॉक प्रमुख ने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । गुमानीवाला में स्वर्गीय राजेश व्यास स्मृति मंच के तत्वाधान में 5 दिवसीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हिमालय विद्यापीठ खेल मैदान में किया गया । प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। बता दे कि खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिन प्राथमिक वर्ग बालक 50 मीटर रेस में 50 मी अमर ज्योति सरस्वती नीलम के अनिकेत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं हिमालय विद्यापीठ जूनियर हाई स्कूल के प्रिंस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व जीवन जागृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । बालिका वर्ग की रेस में बालिका वर्ग में हिमालय विद्यापीठ की किरण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अमर ज्योति की साक्षी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व जीवन जागृति की अर्चना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बोरा रेस में हिमालय विद्यापीठ के प्रिंस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,अमर ज्योति के मनु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व जीवन जागृति के जीतू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।बालिका वर्ग में हिमालय विद्यापीठ जूनियर हाई स्कूल की किरण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जीवन जागृति की करिश्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व अमर ज्योति सरस्वती की अंबिका नीतीश राजस्थान प्राप्त किया। चम्मच रेस में बालक वर्ग में हिमालय विद्यापीठ के प्रिंस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जीवन जागृति के विवेक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं अमर ज्योति के अनिकेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग चम्मच रेस में जीवन जागृति की निशाने प्रथम स्थान प्राप्त किया अमर ज्योति की मानवी ने अंबिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व हिमालय विद्यापीठ की रवीना तृतीय स्थान प्राप्त किया । ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि बच्चों को नशाखोरी की प्रवृत्ति से दूर रखती है, खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना जरूरी है उन्होंने ने बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित करें। मौके पर ग्राम प्रधान दीपिका व्यास, रुकमा व्यास क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान,प्रभाकर पैन्यूली पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन पांडे, पार्षद वीरेंद्र रमोला, पूर्व प्रधान स्वरूप सिंह पुंडीर ,पूर्व प्रधान सतीश रावत, समाजसेवी विनोद चौहान, विनोद पोखरियाल ,अरुण बिष्ट, धर्मेंद्र, केशव, रतूड़ी रमेश ,भट्ट हीरा रोशन उपाध्याय राजेश्वरी चौहान ,गजेंद्र खारोला, शैलेंद्र बिष्ट ,जगत सिंह नेगी अन्य मौजूद रहे ।