एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स

खण्ड स्तरीय खेल महाकुम्भ खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगी , प्रतिभागी 25 नवंबर तक कर सकेंगे आवदेन

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । युवा कल्याण व प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में खण्ड स्तरीय खेल महाकुम्भ खेलकूद प्रतियोगिता 2023 की जाएगी । बता दे कि खेल महाकुम्भ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 27 नवंबर को पब्लिक इण्टर कालेज डोईवाला में किया जाएगा। इस अवसर पर प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला शिरकत करेंगे । इस दौरान विजेता प्रतिभागीयों को नकद पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे । जिसमें अण्डर 14 आयु वर्ग बालक/बालिका व अण्डर-17 आयु वर्ग के विद्यार्थियों की कब्ड्डी व एथलेटिक्स विधा में चारो न्याय पंचायत से चयनित प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। तथा अण्डर-17 खो-खो व बालीवाल खेल विधा में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी सीधे विकास खण्ड स्तर पर प्रतिभाग करेंगे, तथा अण्डर-19 बालक/बालिका प्रतिभागी भी सीधे विकास खण्ड स्तर पर प्रतिभाग करेगे, विकास खण्ड स्तर पर कब्डी, खो-खो, बालीवाल, एथलेटिक्स में (100 मी0 200मी0 400मी0 800मी0 1500 मी० 5000 मी० तथा 3000 मी० दौड बालिका वर्ग) लम्बी कूद, उँची कूद, चक्का फेंक, गोला फेंक, भाला फेंक, 4×400 रिले) खेल विधाओं का आयोजन होगा । प्रतिभागियों के आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 25 नवंबर सायं 5 बजे तक है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नही किये जायेगे। वही प्रतिभागी आवेदन खण्ड विकास अधिकारी, कार्यालय डोईवाला, क्षेत्रीय युवा कल्याण , प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, कार्यालय डोईवाला में जमा कर सकेंगे ।

Related Articles

Back to top button