अभिभावकों और आचार्यों के बीच छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास को लेकर हुआ मंथन
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास को लेकर अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत और उप प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल,रामगोपाल रतूड़ी, अभिभावक संपत्ति राणा,एवं सुरेशानंद सेमवाल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया ।कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को उनकी अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं भी दिखाई गई। कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी छात्र छात्राओं को बोर्ड में कैसे उत्कृष्ट प्रदर्शन हो इस पर अपने विचार व्यक्त किए और विद्याभारती द्वारा चलाए जा रहे विद्या मंदिरो की जम कर सराहना की । कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य वीरेन्द्र कंसवाल ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु अभिभावकों को अपने बच्चों पर मेहनत करनी चाहिए। कार्यक्रम में सुरेशानन्द सेमवाल ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माता-पिता अनुभवी होते हैं और अपनी उम्र के दौरान इन सभी परीक्षाओं से गुजर चुके होते हैं, इसलिए माता-पिता को एक मॉक टेस्ट की व्यवस्था करनी चाहिए, जिसमें बोर्ड परीक्षाओं के समान नियम और कानून होने चाहिए। इससे छात्रों को मदद मिलती है क्योंकि ऐसा करने से छात्र को वास्तविक बोर्ड परीक्षा का स्वाद मिलता है।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने सभी अभिभावकों को अभिवादन करते हुए कहा है बोर्ड परीक्षा परिणाम कैसे अच्छा हो इसके लिए अभिभावक, छात्र और अध्यापकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है,ये तीनों एक त्रिभुज की तरह होते ही सभी का आपस में तालमेल होना आवश्यक है विद्यालय तो निरन्तर इनका चिंतन कर ही रहा है आप सभी से भी आग्रह है जो छात्र के अंक कम हैं उसके लिए प्रयास करे और जिनके अंक अच्छे हैं उन्हें प्रेरणा दे ,हम सभी के प्रयास से आपका बच्चा बुलंदियों को छू देगा,मनुष्य को हर कदम पर दूसरों के साथ व सहयोग की जरूरत पड़ती है। चाहे बात जीवन की कठिनाइयों की हो या किसी परीक्षा की। अगर कोई हमें हरदम आगे बढ़ते रहने की हिम्मत दे, तो कठिन सफर भी आसान लगने लगता है। इसी तरह आज के प्रतिस्पर्धा के इस युग में छात्रों को भी समय-समय पर प्रेरणा व निरंतर डटे रहने के धैर्य की आवश्यकता होती है,जिसमें सभी का सहयोग आपेक्षित है । रामगोपाल रतूड़ी के चले कार्यक्रम संचालन में शैवी दिवाकर,कर्णपाल बिष्ट,राजेश बडोला, नरेन्द्र खुराना,राजू शर्मा, सतीश चौहान विनय, सेमवाल, संदीप कुमार, अनिल भंडारी,रजनी गर्ग एवं सभी अभिभावक मौजूद रहे।