Blog

जनता और संगठन के सहयोग से बना उत्तराखंड का उज्ज्वल भविष्य : गैरोला

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । उत्तराखंड राज्य गठन की रजत जयंती के अवसर पर प्रदेश की 25 वर्षों की गौरवशाली विकास यात्रा, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हेतु जिला कार्यालय ऋषिकेश में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दर्जाधारी राज्यमंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि उत्तराखंड का उज्ज्वल भविष्य जनता और संगठन के सहयोग से ही संभव हुआ है। बीते 25 वर्षों में राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और उद्योग के क्षेत्र में नई पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि रजत जयंती वर्ष आत्ममंथन और नवसंकल्प का समय है, जिसमें हर नागरिक को राज्य के सर्वांगीण विकास में अपनी भूमिका निभानी होगी। संगठन ने सदैव जनता के मुद्दों को प्राथमिकता दी है और सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में अहम योगदान दिया है I जिलाध्यक्ष राजेंद्र तडियाल ने कहा कि उत्तराखंड ने न केवल भौतिक रूप से, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से भी उल्लेखनीय प्रगति की है। अब हमारा लक्ष्य समावेशी विकास के साथ हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। कार्यक्रम में सभी ने राज्य की रजत जयंती को विकास, सेवा और संकल्प का प्रतीक बताते हुए उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प भी लिया।

मौके पर जिला उपाध्यक्ष देवदत्त शर्मा , जिला मंत्री जयंत शर्मा , जिला मीडिया प्रभारी मनीष क्षेत्री , पूर्व मेयर अनिता ममगाईं ,गोविंद रावत, मनोज ध्यानी , दिनेश सती , बृजेश शर्मा , विकास तेवतिया , इन्द्रकुमार गोदवानी , कविता शाह , सुमन रावत , पुनीता डोभाल ,नितिन सक्सेना सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button