Blog

एसवीएम इंटर कॉलेज की एक दिवसीय यात्रा के लिए बसों को किया रवाना

ऋषिकेश । ऋषिकेश आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के द्वारा एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण हेतु दो रूटों पर कक्षा 9 के बच्चों को देहरादून डोईवाला स्थित कालू सिद्ध मंदिर ,लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट और कक्षा 11 के बच्चों को माता सुरकंडा हेतु दर्शन के लिए ले जाया गया है । विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने बताया कि छात्र छात्राओं को समय समय पर दर्शन कराकर बाहर की गतिविधियों व दर्शन कराकर उनका सर्वांगीण विकास करना भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अनिवार्य है । विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि 4 बसे डोईवाला रूट व 2 बसे एक टेम्पो ट्रेवलर सुरकुंडा हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। मौके पर रामगोपाल रतूड़ी,रजनी गर्ग, कर्णपाल बिष्ट , सुहानी सेमवाल, रीना पाटिल,रविन्द्र सिंह परमार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button