एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

मां के पूजन से देवताओं की मिलती है कृपा : प्रेमचंद अग्रवाल

रायवाला ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रायवाला के वाल्मीकी नगर में आयोजित मां भगवती के जागरण का जोत जलाकर शुभारंभ किया है । इस दौरान माता के भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुगण झूमने पर मजबूर हुए। बता दे वाल्मीकी नगर रायवाला में आयोजित मां भगवती के जागरण का शुभारंभ कर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि मां के भजनों का गुणगान करने से मनोकामना पूर्ण होती है। कहा कि मां बड़ी दयालु है, जिस घर में मां का पूजन होता है, वहां कभी दरिद्रता नहीं आती है। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यत्र नारिस्तु पूजयंते रमन्ते तत्र देवता की भावना के साथ मां का पूजन हमें करना चाहिए। कहा कि मां के पूजन से देवताओं की कृपा मिलती है।

मौके पर मंडल उपाध्यक्ष बबीता कुमार, जिला मंत्री गणेश रावत, कमल कुमार, जिला योजना समिति सदस्य राजेश जुगलान, पूर्व राज्यमंत्री राव शाहिद अहमद , जिला कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, अंकित कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button