कैबिनेट मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने का किया आवाहन
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गुमानीवाला में शक्ति केंद्र की सभा को सम्बोधित कर एक लाख से अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को जिताने का आवाहन किया है । उन्होंने कहा कि पूरा देश मोदी का परिवार है और उनके 10 वर्षों के स्वर्णिम कार्यकाल की बदौलत 400 से अधिक सीटें भाजपा के पक्ष में आएंगी। कैनाल रोड स्थित एक कार्यकर्ता के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के पास नीति भी है, नियत भी है और नेतृत्व भी है। कहा कि पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व ने देश और विदेशों में भारत को जगतगुरु बनाने की दिशा बनाने का काम किया है। मौके पर ग्राम प्रधान भट्टोवाला दीपा राणा, शक्ति केंद्र संयोजक हरपाल राणा, शक्ति केंद्र प्रभारी गोविंद सिंह मेहर, 115 बूथ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी, 140 बूथ अध्यक्ष गणेश राणा, 141 बूथ अध्यक्ष ओम बहादुर, 142 बूथ अध्यक्ष सत्य प्रकाश भट्ट, 143 बूथ अध्यक्ष संदीप भट्ट, कलम सिंह रावत, खुशी राम जुयाल, कमल सिंह रांगड़, रेशम थापा, राधेश्याम व्यास, मूर्ति राम नौटियाल, श्याम सिंह रावत, मनोहर लाल बेलवाल, पंकज रावत, देवानंद सकलानी सहित अन्य मौजूद रहे ।