Blog

कैबिनेट मंत्री ने किया टीन शेड का लोकार्पण

रायवाला ( राव शहजाद )। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रायवाला के वाल्मिकी भवन में 3 लाख रूपए की विधायक निधि से बने टीन शेड का लोकार्पण किया है । इस दौरान वाल्मीकि समाज ने मंत्री अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि त्रिकालदर्शी वाल्मीकि भगवान ने सदैव लोगों का मार्ग प्रशस्त किया। कहा कि वाल्मीकि समाज के बिना भारतीय समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। बीते वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन किया। मगर, उससे पहले अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर रखकर समाज को सम्मान देने का काम किया। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हमारी राज्य सरकार ने पर्यावरण मित्रों के रूप में वाल्मीकि समाज के आउटसोर्स कर्मचारियों का प्रतिदिन वेतन 500 रूपये किया। जिसका लाभ सभी को मिल भी रहा है। आज वाल्मीकि समाज के लोगों को अपने काम के अनुरूप मेहनताना मिल रहा है। मौके पर जिला कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, जिला मंत्री गणेश रावत, जिला योजना समिति के सदस्य राजेश जुगलान, मंडल उपाध्यक्ष बबीता, कमल कुमार, अंकित कुमार, शेर सिंह, आशा देवी, कंचन, सरोजिनी, मोनिका, प्रतिभा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button