एक्सक्लूसिव खबरेंस्पोर्ट्स

कैबिनेट मंत्री ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

नालंदा शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज द्धारा की जा रही प्रतियोगिता आयोजित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नालंदा शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज खदरी की ओर से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया है । उन्होंने विभिन्न जनपदों से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं भी दी। गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज खदरी में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ कर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच आकर उनमें हमेशा उत्साह और ऊर्जा का संचार होता है। कहा कि वर्तमान समय में खेल के बेहतर अवसर एवं संसाधन मौजूद हैं।

 

 

 

युवा अपने प्रयासों से निरंतर प्रयास करते रहें, जिससे उन्हें भविष्य में निश्चित ही सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा खेल के प्रति लगन और अनुशासन, जीवन में नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेल के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गये है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रमों के शुभारंभ से खेल को बड़े स्तर पर बढ़ावा दिया गया है। ओलंपिक में भारत के अच्छे प्रदर्शन के लिए खिलड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग एवं सुविधाएं दी जा रही है। हर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों पर भारत के कदम निरंतर बढ़़ रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि राज्य में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए नई खेल नीति लागू की गई है। इस वर्ष मेडल प्राप्त करने वाले 31 खिलाड़ियों को सरकारी विभागों में नियुक्तियां मिली हैं।

 

बाइट :  महावीर उपाध्याय सयोंजक प्रतियोगिता

 

कहा कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 8 से 14 वर्ष के 3900 खिलाड़ियों को 1500 प्रति माह छात्रवृत्ति दी जा रही है। खेल छात्रावास में रहकर तैयारी कर रहे खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते को 175 से बढ़ाकर 225 कर दिया गया है। ग्रामीण स्तर पर ओपन जिम के लिए 10 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया है। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनील थपलियाल ने किया। मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख केएस राणा, पूर्व प्रधान खदरी सरोप सिंह पुंडीर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनीता उपाध्याय, क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान, कार्यक्रम संयोजक महावीर उपाध्याय, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, प्रधानाचार्य खदरी इंटर कॉलेज डीएस कंडारी, मनीराम रयाल, मोहन रावत, सतीश रावत, रोशन उपाध्याय, अमित बिष्ट आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनील थपलियाल ने किया।

Related Articles

Back to top button