कैबिनेट मंत्री जोशी ने मसूरी में नगर पालिका अध्यक्ष एवं सभासदगणों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न होने पर दी बधाई

देहरादून ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी टाऊन हाल में नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी एवं सभासदगणों का शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया गया । इस ऐतिहासिक अवसर पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार और विधायक राजपुर खजान दास ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मसूरी के नगर पालिका टाउन हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी को पदभार ग्रहण करने पर भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी एवं सभी सभासदगणों को बधाई देते हुए उनके उज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह मसूरी के लिए गर्व का क्षण है, कि पहली बार कोई महिला नगर पालिका अध्यक्ष बनी हैं। यह उपलब्धि नारी सशक्तिकरण और जन विश्वास की जीत को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यह विश्वास डबल इंजन सरकार और पार्टी के प्रति जनता की उम्मीदों को भी दर्शाता है।उन्होंने भाजपा पर भरोसा जताने के लिए मसूरीवासियों का आभार भी व्यक्त किया। मंत्री ने मसूरी के विकास को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया और कहा कि हम सभी मिलकर मसूरी को विश्व के मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि नई नगर पालिका टीम के नेतृत्व में मसूरी विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। मौके पर पूर्व अध्यक्ष मन मोहन सिंह मल्ल, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, मोहन पेटवाल, रजत अग्रवाल, ओपी उनियाल एवं नव निर्वाचित सभासदगण सहित अन्य मौजूद रहे ।