Blog

क्षेत्रीय विधायक / वन मंत्री पर आरोप लगाना निराधार है : रोशन रतूड़ी

ऋषिकेश । रामलीला मैदान प्रकरण में कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल का नाम घसीटना ठीक नहीं है। इस प्रकरण से उनका दूर-दूर तक लेना देना नहीं है। कहा कि पूरा प्रकरण को नगर पालिका प्रशासन के स्तर डिजाइन किया गया है। शनिवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कही है । पत्रकारों से बाचतीत करते हुए उन्होंने कहा कि चंद्रभागा मोटर पुल के पास स्थित मैदान पूरी तरह से वन विभाग की मिल्कियत है। नगर पालिका इसका उपयोग जनहित में करती रही है। इससे वन विभाग को आपत्ति नही है। रामलीला से संबंधित एक अनुमति के मामले में विवाद हुआ। ऐसा नगर पालिका के स्तर पर ही हुआ। मामला वन विभाग तक पहुंचा तो इस पर पत्र जारी हो गया। यहां से विवाद शुरू हुआ। इस विवाद को क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का नाम जोड़ना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा की अच्छा होता कि पालिका बोर्ड इस मामले को क्षेत्रीय विधायक के संज्ञान में लाता ।

 

 

ऐसा न कर इस पर राजनीति होने लगी है। इसे क्षेत्र के लिए शुभ नहीं माना जा सकता है । कहा कि इस प्रकारण पालिका चुनाव से जोड़कर देखना भी ठीक नहीं है । पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता प्रेमदत्त सेमवाल, हुकम सिंह भंडारी, भगवती प्रसाद रतूड़ी, कमलेश्वर भटट अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button