कैबिनेट मंत्री जोशी ने स्वर्गीय हरबंश कपूर को श्रद्धांजलि दी
रिपोर्ट : राव शहजाद
देहरादून । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंश कपूर की जयंती के अवसर पर देहरादून रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारा में आयोजित लंगर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने स्वर्गीय हरबंश कपूर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा स्वर्गीय कपूर साहब मेरे राजनीतिक गुरु थे और आज जो भी मैं हूं सब कपूर साहब की वजह से हूं। मंत्री ने कहा हरबंश कपूर निरंतर क्षेत्र के विकास को सक्रिय रहते थे। आज उनकी स्नेह स्मृतियां हमारे हृदय पर अंकित है। उन्होंने स्व. हरबंश कपूर को नमन करते हुए राज्य के लिए उनके योगदान को हमेशा स्मरण किया जाएगा। मौके पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत , कैंट विधायक सविता कपूर, सहित अन्य मौजूद रहे ।