एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीराजनीति

कैबिनेट मंत्री ने छठ पूजन की तैयारियों का किया औचक निरीक्षण

अराजकतत्वों पर रखी जाए कड़ी नजर : प्रेमचंद अग्रवाल

ऋषिकेश ( राव शहजाद )। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने त्रिवेणी घाट पर छठ पूजा की तैयारियों को लेकर औचक निरीक्षण किया है । इस दौरान साफ सफाई को लेकर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही पुलिस अधिकारियों को छठ पूजन के दौरान अराजकतत्वों पर कड़ी निगरानी के लिये निर्देशित किया। मंगलवार को मंत्री अग्रवाल त्रिवेणी घाट परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने छठ पूजन की तैयारियों को लेकर व्यवस्था जानी। इस पर प्रशासन ने अवगत कराया कि छठ पूजन को लेकर यातायात से लेकर घाट पर सभी तरह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मंत्री अग्रवाल ने घाट पर गंदगी देख एमएनए को साफ सफाई के लिये कर्मचारियों मुस्तैद रहने को कहा है ।

 

कहा कि त्यौहार के दौरान गंदगी न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। वहीं, मौके पर कोतवाल को त्यौहार के दौरान शांतिप्रिय माहौल बनाए रखने तथा अराजकतत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिये निर्देशित किया। मौके पर उप जिलाधिकारी स्मृता परमार, सार्वजनिक छठ पूजन समिति के अध्यक्ष रामकृपाल गौतम, कार्यक्रम अध्यक्ष शंभू पासवान, राजपाल ठाकुर, एमएनए शैलेंद्र सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र खोलिया, संयोजक प्रदीप दूबे, रीना शर्मा, शिव कुमार गौतम, ललित जिंदल, रूपेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button