एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीराजनीति

कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं संग खेली फूलों की होली

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया है । इस दौरान मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेली है । रविवार को कैम्प कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह मंत्री अग्रवाल ने कहा कि होली पवित्रता का त्यौहार है। इस पर्व की महत्वता यह है कि इसमें गले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाया जाता है। डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली पर वोकल फॉर लोकल को अपनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि होली पर्व पर अपने आसपास रंग बनाने वाले, गुजिया जैसे अन्य पकवान बनाने वालों से ही सामान खरीदे। इससे स्थानीय लोगों को भी अपने रोजगार के जरिए जहां कमाने का अवसर मिलेगा। साथ ही भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में ओर अग्रसर होगा। डा. अग्रवाल ने कहा कि होली पर्व पौराणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक के साथ-साथ आमोद-प्रमोद के लिये मनाया जाने वाला खुशियों का त्यौहार है। रंग, गुलाल डालकर अपने इष्ट मित्रों, प्रियजनों को रंगीन माहौल से सराबोर करने की परम्परा है, जो वर्षों से चली आ रही है। मंत्री डा. अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेली। साथी एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी है । मौके पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता साह, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, सुरेंद्र कुमार, मंडल महामंत्री नितिन सक्सेना, पूर्व दायित्वधारी सन्दीप गुप्ता, ऋषिकेश मण्डल माधवी गुप्ता, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष निर्मला उनियाल, वीरभद्र मंडल महामंत्री तनु तेवतिया, वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम, उषा जोशी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जगावर सिंह, विवेक शर्मा, विवेक गुप्ता, निवर्तमान पार्षद वीरेंद्र रमोला, विजेंद्र मोंगा, विकास तेवतिया, बृजेश शर्मा, अरविंद चौधरी, पुनीता भंडारी, लक्ष्मी रावत, रमन रांगड़, मेजर गोविंद सिंह रावत, दीपक बिष्ट, प्रधान सागर गिरी, प्रदीप कोहली, राजू नरसिम्हा सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button