एक्सक्लूसिव खबरेंराजनीति

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद ने शोभायात्रा को श्रीराम झंडी दिखाकर किया रवाना

रिपोर्ट : राव शहजाद

रायवाला । लोक कल्याण समिति प्रतीतनगर रायवाला की ओर से अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उत्साह में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रिबन काटकर और श्रीराम झंडी दिखाकर किया। इस दौरान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, शंकर, पार्वती की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान डॉ अग्रवाल ने राम भक्तों पर पुष्प वर्षा की और मिष्ठान बांटकर खुशियां मनाई।प्रतीतनगर रायवाला स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर से यात्रा का शुभारंभ कर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि श्रीराम मंदिर आन्दोलन के दौरान उनकी भूमिका जिला कार सेवा समिति के जिला संयोजक के रूप में रही। उस दौरान टिहरी जेल का शुभारंभ लगातार 19 दिन रहकर किया था। बताया कि आंदोलन के दौरान कई बार भूमिगत भी होना पड़ा। उन्होंने बताया कि उनके पिता स्व. मांगेराम , बड़े भाई ताराचंद अग्रवाल, छोटे भाई ईश्वर चंद अग्रवाल भी आंदोलन में सक्रिय भूमिका में रहे। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि हम सभी उस घड़ी के साक्षी हो रहे है। जब रामलला टाट से ठाट में विराजित हुए। उन्होंने कहा कि इससे बड़ा खुशी का दिन ओर नहीं हो सकता। मौके पर समिति अध्यक्ष गंगाधर गौड़, मुकेश तिवाड़ी, राजेश जुगलान, प्रधान सागर गिरी, मुकेश भट्ट, नरेश थपलियाल, गणेश रावत, राजेन्द्र रतूड़ी, रेखा थपलियाल, अंजू बडोला, सौरभ चमोली, राम सिंह चौहान, राजेश्वरी देवी, विपिन कुकरेती, गोपाल सेमवाल, सुशीला चमोली अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button