हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चलाया अभियान
13 अगस्त को शाम 3:30 बजे निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर शुरू किए गए हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए ऋषिकेश के भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों पर बैठकें और तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। बता दे कि सोमवार को तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम मंडल संयोजक पवन शर्मा के नेतृत्व में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में हर घर तिरंगा फहराने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए। गंगानगर स्थित पूर्व राज्यसभा सांसद मनोहर कांत ध्यानी के आवास पर पहुंचे भाजपाइयों ने उन्हें तिरंगा दिया है ।
कार्यक्रम मंडल संयोजक पवन शर्मा ने बताया कि मंगलवार 13 अगस्त को शाम 3:30 बजे नगर निगम प्रांगण से ऋषिकेश विधान सभा की तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जो क्षेत्र रोड से होकर त्रिवेणी घाट पर समाप्त होगी। शर्मा ने बताया कि तिरंगा यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिह रावत, केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे ।