Blog

जनता की समस्या के लिये है सदैव कार्यरत : प्रेमचंद अग्रवाल

रायवाला ( राव शहजाद ) । विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने खांडगांव नंबर 1 रायवाला के शिव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। यहां अग्रवाल ने पांच लाख रूपये विधायक निधि से मंदिर सौंर्यीकरण तथा 100 स्ट्रीट लाइट देने की घोषणा की। इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व में क्षेत्र के विकास कार्यों के लिये अग्रवाल का आभार प्रकट किया। रविवार को शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल ने कहा कि जनता की समस्या के लिये सदैव कार्यरत हैं। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से आवाहन करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को हर संभव मदद करने तथा विकास कार्यों के लिये सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया।

मौके पर प्रधान सविता नेगी, कुलदीप सिंह नेगी, बीडीसी नवीन लाल, पूर्व प्रधान विमला नेगी, रविंद्र सिंह नेगी, उदीना नेगी, उर्मिला नौटियाल, शांति नेगी, रेनू बिष्ट, रश्मि, मंदिर संयोजक विरेंद्र सिंह नेगी, विजेंद्र सिंह नेगी, दरमियान सिंह नेगी, विजय सिंह राणा, सुरेश कुकशाल, चमन पोखरियाल, बबीता देवी, अंजना चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button