हर्षोल्लास के साथ मनाई लोहड़ी और मकर संक्रांति , किया पतंग प्रतियोगिता का भी आयोजन

ऋषिकेश । अंकुर पब्लिक स्कूल ऋषिकेश ने अवकाश से पूर्व लोहड़ी और मकर संक्रांति हर्षोल्लास के साथ मनाई है । इस दौरान विद्यार्थियों ने जमकर आनंद लिया । विद्यालय परिसर में उत्साह और सांस्कृतिक भावना के साथ कार्यक्रम आयोजित किया । स्कूल प्रशासन ने बताया की इस उत्सव का मकसद छात्रों को भारत की समृद्ध परंपराओं और मौसमी त्योहारों के बारे में जागरूक करना और साथ ही रचनात्मकता और आनंददायक सीखने को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर स्कूल परिसर को खूबसूरती से सजाया गया था, जो उत्सव के माहौल को दिखा रहा था। छात्रों को लोहड़ी के महत्व के बारे में बताया गया । विद्यालय निदेशक वैभव सकलानी ने कहा की लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के बारे में बच्चों को जागरूक भी किया ।

जहाँ स्कूल ने एक रोमांचक पतंग बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया, जहाँ छात्रों ने रंगीन और इनोवेटिव पतंगें बनाकर अपनी रचनात्मकता, कल्पना और कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया।








