Blog

केंद्रीय पर्यवेक्षक ने कांग्रेस जनों से जिलाध्यक्ष के नाम पर की रायशुमारी

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । केंद्रीय पर्यवेक्षक बीएम संदीप ने ऋषिकेश विधानसभा के अंतिम ब्लॉक छिद्दरवाला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कांग्रेस जनों से जिलाध्यक्ष के नाम पर रायशुमारी की। छिद्दरवाला में उत्तरांचल वैडिंग पॉइंट में कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक बीएम संदीप छिद्दरवाला पहुँचे, जहाँ उन्होंने स्थानीय कांग्रेस जनों से मुलाकात कर संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने संगठन विस्तार और जिलाध्यक्ष के नाम को लेकर अपने-अपने सुझाव भी रखे।बैठक में जिलाध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा की गई, जिसमें विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे। केंद्रीय पर्यवेक्षक बीएम संदीप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की राय को प्राथमिकता देती है और संगठन को मजबूत बनाने के लिए सामूहिक निर्णय को ही सर्वोपरि मानती है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी को जमीनी स्तर तक सशक्त व मजबूत बनाने के लिए सभी एकजुट होकर कार्य करें। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला और ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल रमोला ने कहा कि संगठन सृजन की प्रक्रिया से कार्यकर्ताओं के बीच से ही जिलाध्यक्ष का चयन होगा और वह कार्यकर्ता की पीड़ा को समझेगा और हर कार्यकर्ता के बीच जाकर संगठन और कार्यकर्ता की मजबूती को कार्य करेगा।

 

बैठक में जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, कार्यकारी अध्यक्ष दीपा चमोली, के एस राणा, महिला जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी,ज्येष्ठ प्रमुख धनवीर बेंदवाल, गजेंद्र विक्रम शाही, हरिपुर ग्राम प्रधान सविता शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि राणा, हरि सिंह राणा, चंदन सिंह, कुंवर सिंह गुसाईं, पंकज रावत, विजय सिंह बिष्ट, प्रेम लाल शर्मा, ओम प्रकाश, हरि ओम, भगवती सेमवाल, सोहन लाल रतूड़ी, सुनील गुप्ता, मंजू छेत्री, राजेंद्र सिंह, संदीप खंतवाल, जगवीर सिंह नेगी, आशा सिंह चौहान, तेज पाल सिंह, रोशन व्यास, राकेश जोशी अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button