बैल्ट ग्रेडिंग परीक्षा पास होने पर किए प्रमाण पत्र वितरित

ऋषिकेश । रेनबुकई कराटे एकेडमी गीतानगर में प्रशिक्षण ले रहे कराटे के छात्र एवं छात्राओं को बैल्ट ग्रेडिंग परीक्षा पास होने पर प्रमाणपत्र वितरित किये गए। रेनबुकई कराटे एकेडमी के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी एवं कोच कमल सिंह बिष्ट ने बताया कि 21 दिसम्बर को आयोजित हुई बैल्ट ग्रेटिंग परीक्षा में पास हुवे सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा अध्यक्ष डॉ राजे नेगी एवं योगाचार्य अनूप पुरोहित एवं समाजसेवी संजीव चौधरी ने बैल्ट एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया है । एकेडमी के संस्थापक कमल बिष्ट ने जानकारी दी कि आगामी 1 फरवरी को रायवाला में आयोजित होने जा रही राज्यस्तरीय कराटे चैंपियनशिप में सभी खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ राजे नेगी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुवे कहा कि आज के समय मे जब बच्चे अपना अधिकतर समय स्क्रीन (मोबाइल टीवी या लैपटॉप) के सामने बिता रहे हैं ऐसे में कराटे का प्रशिक्षण उनके अंदर आत्मविश्वास, एकाग्रता एवं उनके चरित्र निर्माण को आगे बढ़ाने में सहायता पहुँचाता है।अभिवाहको से अनुरोध है कि वो अपने नोनिहालो को मोबाइल नही बल्कि मैदान प्रदान करें ताकि उनका मानसिक एवं शारिरिक स्वास्थ्य दोनो ही फिट रह सकें। इस मौके पर निम्नलिखित बच्चो ने बैल्ट ग्रेडिंग परीक्षा पास की। येलो बेल्ट प्राप्त करने वाले बच्चों के नाम- अर्णव, शिवांश नेगी, शिवांगी, रुद्रांश, एंजेल, अथर्व, अवनी, आयुष बिष्ट, अनन्या बिष्ट, शिवांश, अभिनव शाही, अंवित गौड़,आदित्य, वरदान, रिद्धि, अनिरुद्ध, सूर्यांश, अनुष्का, अविरल, आदित्य गुप्ता, येलो सीनियर बेल्ट प्राप्त करने वाले बच्चों के नाम- आरव पयाल, डेलिशा, अथर्व, गौतम। ब्लू बेल्ट प्राप्त करने वाले बच्चों के नाम- रागी, विमृत, वेदांश, प्रतिष्ठा, पार्थेश, दक्ष, पारुल, जेनिश, शाश्वत।

ब्लू सीनियर बेल्ट प्राप्त करने वाले बच्चो के नाम- सृष्टि नेगी, जैसी सिंह, वैदेही, दक्ष, प्रताप, कार्तिक पांडे, अनन्य पांडे, अक्षय भट्ट, जतिन सिंह, ईशानी थपलियाल, आर्यन बग्याल, रवि रियाल, आरोही सजवान, आर्यन, वरुण। ग्रीन बेल्ट प्राप्त करने वाले बच्चों के नाम- अस्तित्व त्रिपाठी, विदुषी, दिया, सौम्या, आशी।








