Blog

बंद मकान में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायवाला । कोतवाली प्रभारी बीएल भारती के नेतृत्व में पुलिस ने सदिंग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिग अभियान चलाया है । अभियान के दौरान अपर उपनिरीक्षक अरूण कुमार ने मुखबिर की सूचना पर मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे जंगल सफारी वाले रास्ते पर वन विभाग की झोपडी में बैठकर बन्द मकान में चोरी की घटना करने की योजना बना रहे तीन संदिग्धों रजत अग्रवाल पुत्र अरूण अग्रवाल निवासी नियर शिव मन्दिर वीआईपी कालोनी किरायेदार सरोजनी गिरी माता हरिपुरकला रायवाला उम्र 29 वर्ष, कपिल मेहरा पुत्र विजय मेहरा निवासी चूलियाना थाना आईएमटी रोहतक हरियाणा उम्र19 वर्ष व नवीन पुत्र जोगेन्द्र निवासी चूलियाना थाना आईएमटी रोहतक हरियाणा उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया व उनके कब्जे से दो अलग चाकू बरामद किए है ।

बता दे पुलिस ने तीनों अभियुक्तो के खिलाफ थाना रायवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 107/2025 धारा 313 BNS व 25/4 आर्म्स के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक अरूण कुमार, हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर, कांस्टेबल सन्दीप सैनी, अनिरूद्ध , जसवीर शामिल थे

Related Articles

Back to top button