एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटनपौड़ी गढ़वालराजनीति

मुख्यमंत्री ने पौड़ी में किया रोड शो , विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण -शिलान्यास किया

 

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को पौड़ी दौरे पर रहे है । सीएम धामी ने पौड़ी जिला मुख्यालय में रोड शो किया। इसके बाद सीएम धामी ने नारी शक्ति वंदन महोत्सव के अंतर्गत ‘दिशा-ध्याणी, ब्वै-ब्वारी’ सम्मेलन में शिरकत की। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इस दौरान जनरल बिपिन रावत पार्क का लोकार्पण एवं शहीद जसवंत सिंह रावत की मूर्ति का अनावरण भी किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को पौड़ी जिला मुख्यालय पहुंचे जहां, लोगों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। स्कूली बच्चे, आंगनबाड़ी वर्कर्स और भोजन माताओं ने सीएम धामी का तिरंगे और फूलों से स्वागत किया। इस दौरान सीएम धामी ने रांसी में राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की प्रतिमा का अनावरण किया। रांसी स्टेडियम से कंडोलिया मंदिर तक रोड शो किया। उन्होंने सबसे पहले कंडोलिया मंदिर में जाकर भूमयाल देव के दरबार में माथा टेका। इसके बाद थीम पार्क में स्टालों का निरीक्षण किया है। मुख्यमंत्री धामी ने पौड़ी में 800.74 करोड़ की 353 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें करीब 134 करोड़ की लागत से 196 योजनाओं का लोकार्पण किया। जबकि करीब 666 करोड़ की लागत से 157 योजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम ने कहा कि यह पहला मौका होगा जबकि किसी जिले में इतनी लागत से बनने वाली योजनाओं का शिलान्यास हुआ। उन्होंने इसे डबल इंजन की सरकार की उपलब्धि बताया। नारी शक्ति वंदन महोत्सव के अंतर्गत ‘दिशा-ध्याणी, ब्वै-ब्वारी’ सम्मेलन में प्रतिभाग करने विशाल संख्या में पहुंची महिलाओं का सीएम धामी ने स्वागत और अभिनंदन किया। सीएम धामी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पोर्टल का शुभारंभ किया है ।

Related Articles

Back to top button