
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । परशुराम महासभा ऋषिकेश द्वारा सुभाष चंद्र बोस विद्यालय नाभा हाउस में हरेला पर्व मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर व उसके आस-पास कई प्रजापति के फल व छायादार पौधे लगाएं गए। मंगलवार कार्यक्रम का शुभारंभ ऋषिकेश के मेयर शंभू पासवान ने पौधारोपण कर किया। इस अवसर पर शंभू पासवान ने सभी लोगों से एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण को सुंदर व हरा भरा बनाने की अपील की है । कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है, इसलिए हम सबको इस प्रकार के पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत करके पौधे लगाने चाहिए और लोगों को भी पौधारोपण के लिए जागरूक करना चाहिए। इस मौके पर मेयर शंभू पासवान ने लोगों से माँ गंगा को साफ व स्वच्छ रखने के साथ ही युवाओं से तंबाकू व नशे से दूर रहने की अपील भी की है ।
मौके पर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता कुसुम कंडवाल, पूर्व मेयर अनिता ममगाई, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, पंकज शर्मा,चेतन शर्मा, सहित विद्यालय के छात्र मौजूद थे