सड़क पर गुंडई दिखाने वालों को दून पुलिस ने सिखाया कानून का पाठ
पुलिस द्वारा वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट में की गई वैधानिक कार्रवाई

देहरादून । थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें जोगी वाला क्षेत्र में छोटा हाथी वाहन के किनारे पर एक बाइक से हल्की टक्कर लगने पर छोटा हाथी सवार व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल सवार के साथ मारपीट की जा रही थी, जिससे मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा वायरल वीडियो में दिख रहे वाहन छोटा हाथी के नंबर से वाहन चालक व उसमें सवार व्यक्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आज 12 जुलाई को मारपीट की घटना में शामिल छोटा हाथी वाहन के चालक व परिचालक को गिरफ्तार करते हुए संबंधित वाहन को सीज किया गया। उक्त घटना का संबंध में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई।
घटना के संबंध में तहरीर प्राप्त होने पर अलग से विधिक कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की पहचान भूपेंद्र पुत्र ननकु राम निवासी भगत सिंह कॉलोनी,अधोईवाला, थाना रायपुर, उम्र – 38 वर्ष , नागेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी नेहरू ग्राम, डोभाल चौक, थाना रायपुर, उम्र 38 वर्ष के रूप में हुई है।