Blog

मुख्यमंत्री ने श्री सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले का किया शुभारंभ

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद टिहरी गढ़वाल में नौ दिवसीय श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का ध्वजारोहण कर मेले के शुभारम्भ की घोषणा की है । इसके साथ ही उन्होंने विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन, विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टॉलों का निरीक्षण तथा अमर शहीदों की प्रतिमाओं एवं स्वतंत्रता संग्राम शहीद स्मारक पर माल्यार्पण भी किया।मुख्यमंत्री ने ढालवाला में अवशेष बाढ़-सुरक्षा कार्यों का निर्माण कार्य (लगभग 400 मीटर), कुम्भ मेला 2027 के अन्तर्गत मुनि की रेती के खारास्रोत गदेरे में सतह पार्किंग एवं एप्रोच रोड का निर्माण, नरेन्द्रनगर में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त नहरों का पुनर्निर्माण कार्य, नगर पंचायत तपोवन में सामुदायिक भवन का निर्माण, नरेंद्रनगर में सब रजिस्ट्रार कार्यालय की स्थापना, वाल्मीकि बस्ती में 6 आवासों का पुनर्निर्माण, नरेंद्रनगर कुम्हार खेड़ा में सामुदायिक भवन का विस्तार, कुम्हार खेड़ा सामुदायिक भवन तक मार्ग का पक्कीकरण, नगर पालिका मुनि की रेती-ढालवाला में चीनी गोदाम तक मार्ग का पुनर्निर्माण, श्रीदेव सुमन उप जिला अस्पताल में एनेस्थीसिया वर्क मशीन (Automatic ventilator) की स्वीकृति, नरेंद्रनगर में ANM ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना, भुवनेश्वरी देवी मंदिर हार्डीसेरा एवं पावकी देवी मंदिर सौंदर्यीकरण की मांग को मुख्यमंत्री घोषणाओं में सम्मिलित करने की बात कही है । मुख्यमंत्री ने सभी को मेले की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां कुंजापुरी का आशीष एवं कृपा दृष्टि हम सब पर बनी रहे। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक मेला लोक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है। 1974 से निरंतर आयोजित किया जा रहा यह मेला व्यापार, क्षेत्रीय विकास और पर्यटन को गति प्रदान करने वाला है। भारत की पहचान, उसकी सनातन संस्कृति और जीवन मूल्यों पर छिपी हुई है। हमारी संस्कृति केवल रीति रिवाज का विषय नहीं है एक सकारात्मक दिशा देने वाली विचारधारा है, जो हमें नए-नए तरीके से प्रेरित करने का काम करती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत और धरोहर को संवारने एवं सहजने का कार्य बेहतर तरीके से किया जा रहा है। उनके मार्गदर्शन में राज्य सरकार उत्तराखण्ड के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर धार्मिक स्थलों के संरक्षण एवं अपनी पहचान को बनाए रखने के लिए निरंतर काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पलायन सबसे बड़ी समस्या है। इसे रोकने, स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण योजना पर कार्य किया जा रहा है। हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को देश-विदेश में व्यापक पहचान मिल रही है। फार्म मशीनरी बैंक, फिल्म नीति, एप्पल मिशन, होमस्टे आदि नीतियों के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में उत्तराखण्ड पहला राज्य है, जिसने समान नागरिक संहिता कानून को लागू किया है। इसके साथ ही सशक्त नकल विरोधी कानून लाकर पिछले 4 सालों में 26 हजार से अधिक युवाओं को पारदर्शिता के साथ सरकारी नौकरियां प्रदान की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ उत्तराखण्ड को अग्रणी राज्य बनाने के लिए अग्रसर है । मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष तपोवन विनीता बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर दीक्षा राणा, मेयर नगर निगम ऋषिकेश शंभू पासवान, जिलाध्यक्ष भाजपा उदय रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष गजा कुंवर सिंह चौहान, डीएम टिहरी नितिका खण्डेलवाल, एसएसपी आयुष अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button