मुख्यमंत्री ने तीन प्रमुख हवाई सेवाओं का किया शुभारंभ
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून-अयोध्या, देहरादून-अमृतसर, देहरादून-पंतनगर-वाराणसी के लिए फ्लैग ऑफ़ कर एलाइंस एयर की उड़ानों का शुभारम्भ किया है । 20 मार्च तक अयोध्या के लिए हवाई सेवा 1999 रुपये में की जा सकेगी। हर दिन देहरादून से अयोध्या के लिए विमान सुबह 9रु40 बजे उड़ान भरेगा । बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट में फ्लाइट के शुभारंभ पर कहा कि इन उड़ानों से अयोध्या, अमृतसर, वाराणसी के बीच आवाजाही आसान होगी। कहा कि हम उत्तराखंड के अंदर लोगों के सुविधाजनक व आसान आवागामन के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हवाई सेवा क्षेत्र सहित प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इससे पूर्व हम देहरादून से पिथौरागढ़, पिथौरागढ़ से देहरादून के लिए एयर कनेक्टिविटी के साथ ही हल्द्वानी से चम्पावत, मुनस्यारी व पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवाएं शुरू कर चुके हैं । बता दे कि 20 मार्च तक 1999 रुपये किराया नागरिक उड्डयन विभाग ने बताया कि अयोध्या की फ्लाइट के किराए में सरकार ने 20 मार्च तक के लिए बड़ी छूट दी है। 20 मार्च तक 1999 रुपये में अयोध्या धाम जा सकेंगे। अयोध्या के लिए हर हफ्ते सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को एयरसेवा उपलब्ध होगी। देहरादून से अमृतसर, वाराणसी और पंतनगर की फ्लाइट का किराया 6 और 7 मार्च को 1999 रुपये रहेगा। बाकी नियमित उड़ानों का पूरा किराया लिया जाएगा। मौके पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव सचिन कुर्बे, अपर सचिव सी. रवि शंकर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा दयानन्द सरस्वती सहित अन्य मौजूद रहे।