Blog

मुख्यमंत्री ने रजत जयंती वर्ष रैतिक परेड में की राज्य के विकास हेतु महत्वपूर्ण घोषणाएं

देहरादून ( राव शहजाद ) । उत्तराखण्ड राज्य स्थापना समारोह के अवसर पर आज आयोजित रजत जयंती वर्ष रैतिक परेड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के समग्र विकास हेतु महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री ने मानसखण्ड माला मिशन की तर्ज पर ही केदारखण्ड माला मिशन का विकास करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुमाऊँ मण्डल के शारदा कॉरीडोर एवं आदि कैलाश तथा गढ़वाल मण्डल के अंजनीसैंण एवं बेलकेदार क्षेत्र को स्प्रिचुअल इकोनॉमिक जोन के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सम्पूर्ण कृषि भूमि का आगामी 5 वर्षों में फेज वाईज सर्वेक्षण कर बन्दोबस्त करवाया जायेगा। प्रदेश में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए स्टेट साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी। ड्रग्स फ्री देवभूमि के लिए प्रदेश में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का विस्तार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने राजकीय विद्यालयों में पीएम पोषण योजना के अंतर्गत मानदेय पर रखी गई भोजन माताओं के लिए कल्याण कोष की स्थापना की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जंगली जानवरों एवं आवारा पशुओं से कृषि एवं औद्यानिकी फसलों की सुरक्षा हेतु फार्म फेंसिंग पॉलिसी लाई जाएगी। पारंपरिक धारे, नौले आदि प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण, पुनर्जीवन एवं सौंदर्यीकरण के लिए विशेष संवर्धन योजना प्रारंभ की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं में कौशल विकास के लिए ऑनलाइन स्किल कोर्सेज उपलब्ध कराए जाएंगे तथा सिविल सर्विसेज, बैंकिंग, मैनेजमेंट, नीट आदि परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाइन कोचिंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदर्श चम्पावत की भांति आदर्श रुद्रप्रयाग जनपद का विकास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक जिला अस्पताल में टाइप-1 डायबिटीज के लिए विशेष क्लिनीक खोले जाएंगे और 15 वर्ष तक के बच्चों की डायबिटीज स्क्रीनिंग मुफ्त की जाएगी।

Related Articles

Back to top button