Blog

गणपति सेवा मंडल द्धारा 5वे गणपति महोत्सव का हुआ शुभारंभ

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । श्री गणपति सेवा मंडल ऋषिकेश द्वारा तीर्थ नगरी ऋषिकेश में प्रत्येक वर्षों की भाति इस वर्ष भी 5 वे गणपति महोत्सव के आयोजन का शुभारंभ किया गया है । इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे। बता दे पिछले 4 वर्षों से गणपति महोत्सव का आयोजन कर रहे श्री गणपति सेवा मंडल ऋषिकेश द्वारा इस वर्ष भी अपना 5 वा तीन दिवसीय गणपति महोत्सव का शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजन कर रहा है। जिसमें विख्यात भजन गायक रितिक गुप्ता, रोहित राजस्थानी, संजना भोला, सिक्का विहान द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। और मंच का संचालन सिल्वी सिंह (रितिका) द्वारा किया जाएगा । बुधवार को हीरालाल रोड स्थित आदर्श नगर में भगवान गणपति की मूर्ति की विधिवत पूजा अर्चना और वेद मंत्रों के साथ मूर्ति की स्थापना की गई। विख्यात भजन गायक रितिक गुप्ता ने अपनी टीम के साथ शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर गणेश भगवान की आराधना स्तुति करी। तथा अपने भजनों पर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री रहे व वर्तमान में हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित ऋषिकेश नगर निगम मेयर शंभू पासवान, नगर की पूर्व महापौर रही अनीता ममगाईं, महंत स्वामी लोकेश दास भी कार्यक्रम शुभारंभ के मौके पर मौजूद रहे । सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गणपति भगवान को विघ्नहर्ता के रूप में भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है बाधाओं को दूर करने वाला। भक्त उनकी पूजा इसलिए करते हैं ताकि वे अपने जीवन की बाधाओं को दूर कर सकें और सफलता प्राप्त कर सकें।

मौके पर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन, जय गुरु जी संगत, खाटू श्याम परिवार, गंगेश्वर घाट, मां जानकी रसोई, श्री साईं गंगा सेवा समिति, श्री शिरडी साई धाम के सदस्यों सहित, पार्षद प्रिंस मनचंदा, पार्षद चेतन चौहान, मधु जोशी, योगेश कालड़ा (चुन्नू), धर्मेश मनचंदा ,आलोक चावला , हेमंत डंग सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button