बैसाखी उत्सव पर झूमे बच्चे , शिक्षकों ने विद्यार्थियों को किया जागरूक
ऋषिकेश ( राव शहजाद । अंकुर पब्लिक स्कूल ने बैसाखी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया है । इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा भांगड़ा नृत्य और ड्रम छात्र नृत्य किए गए। स्कूली विद्यार्थी उत्साहित नजर आए। शुक्रवार को प्रगति विहार स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल में बैसाखी पर्व पर बैसाखी उत्सव का आयोजन किया। बता दे कि स्कूली बच्चों को बैसाखी नई फसल के मौसम की शुरुआत का जश्न मनाने का समय है, यह किसानों के लिए एक विशेष समय है, जो भरपूर फसल के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं और अपनी आजीविका के लिए आभार व्यक्त करते हैं। यह ताज़ी फसल से बने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेने के अलावा पारिवारिक पुनर्मिलन और मेल-मिलाप का समय है। अन्य जानकारी देकर बच्चों को जागरूक किया है। बता दे कि बैसाखी का त्योहार भारत में वसंत ऋतु की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। वही स्कूली शिक्षकों ने बैसाखी उत्सव के संबंध में स्कूल को शिल्प, किसानों के उपकरणों, मटका, खाट से खूबसूरती से सजाया है ।
विद्यालय के डारेक्टर वैभव सकलानी व प्रधानाचार्य नवदीप कौर ने बताया कि छात्रों को इस फसल उत्सव से परिचित कराने के लिए सभी स्तरों पर सुनियोजित गतिविधियाँ आयोजित की गईं। बैसाखी के बारे में छात्रों की जिज्ञासा को बढ़ाने और उल्लास में उनके रचनात्मक कौशल को प्रोत्साहित करने के लिए गतिविधियों को सचेत रूप से डिजाइन किया गया । मौके पर प्रधानचार्या नवदीप कौर, आशिमा, आरती, अलीशा , चारू , चेस्टा , गोल्डी , किट्टी, नीलम , प्राची , रितिका अरोड़ा , रितिका ओबेरॉय , रुचि , सपना , सारिका , सृष्टि , सविता , शगुन , शिवानी , सुनीता , स्वाति , तानिया , ट्विंकल , वीणा , युक्ति मैडम व शुभम सर सहित अन्य मौजूद रहे ।