Blog

NDS स्कूल में बाल मेले का किया आयोजन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल (NDS) में बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों ने खेल और खानपान के स्टॉलों का जमकर लुत्फ उठाया। खास आकर्षण लकी ड्रा रहा। सोमवार को श्यामपुर स्थित एनडीएस स्कूल में महंत बाबा राम सिंह और संत जोध सिंह महाराज की छत्रछाया में आयोजित बाल मेले का जोधसिंह महाराज, मुख्य अतिथि गंगाराम आडवाणी, विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस.एन.सूरी ने शुभारंभ किया। स्कूल परिसर में खेल, खानपान के स्टॉल और झूले लगाए गए थे। मेले में बच्चों ने तंबोला, मैजिक ड्रिप, फिशिंग द बाटल, कॉइन इन द बकेट (लकी डिप), ब्रेकिंग द पिरामिड, कंप्लीट द पिक्चर आदि जमकर लुत्फ उठाया है ।

साथ ही खानपान के स्टॉल्स पर पिज्जा, पेटीज, चाट, टिक्की, बर्गर, छोले-कुलचे, राजमा-चावल, डोसा, गुलाब जामुन आदि का आनंद भी लिया। मेले के मुख्य आकर्षण लकी ड्रा के घोषित परिणाम में वैष्णवी, आलिया सिंह, सृष्टि राजपूत और आदित्य राणा विजेता रहे। मौके पर शिव सहगल, तनुजा पोखरियाल, संजीव चौहान, विजय जेठूड़ी, चमन पोखरियाल, रिटायर्ड आईएफएस पद्मजा पांडेय, प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button