सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

ऋषिकेश । भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के उपलक्ष मे श्यामपुर मंडल मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन पोखरियाल के नेतृत्व में लोंगो ने गांव / बस्ती चलो अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया । जिसमें बूथ संख्या 118 के आंगनबाड़ी केन्द्र खैरी खुर्द मे सफाई अभियान चलाया गया । चंद्रमोहन पोखरियाल ने कहा की ग्रामीणों ने श्रमदान कर स्वच्छता पखवाड़ा में अपना अमूल्य योगदान देकर कह कि पिछले वर्ष भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर हमने स्वछता के माध्यम से कई गलियों को साफ किया एवं आगे भी इसी प्रकार कार्यक्रम अवश्य भाग लेंगे एवं सभी को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते रहेंगे ।
स्वच्छता अभियान में पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रदीप धस्माना , जिला मंत्री पुष्पा ध्यानी , पूर्व जिला मंत्री बिजेंद्र राणा , वरिस्ट विनोद राणा उपस्तित सक्तिकेंद्र सयोंजक मनोज नौड़ियाल , बूथ अध्यक्ष हरीश बमोला , आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुष्पा नेगी, अंगनबाड़ी सहायिका लक्ष्मी देवी अन्य मौजूद रहे।