Blog

सीएम धामी ने मोस्टामानू महोत्सव – 2025 में किया वर्चुअली प्रतिभाग

देहरादून ( राव शहजाद ) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ख़राब मौसम के कारण पिथौरागढ़ में आयोजित होने वाले “मोस्टामानू महोत्सव – 2025” में वर्चुअली प्रतिभाग किया है । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महोत्सव के आयोजनकर्ताओं, कलाकारों और सहभागियों को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोस्टामानू महोत्सव पिथौरागढ़ की सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है। यह महोत्सव स्थानीय जीवन शैली और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। धामी ने मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से पिथौरागढ़ हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ चुका है ।

इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है और युवाओं के लिए रोजगार तथा विकास के अवसर भी सृजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं मोस्टा देवता से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं उन्नति की प्रार्थना करता हूं।

Related Articles

Back to top button