एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

सीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

 

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सचिवालय में हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रान्ड को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किए जाने तथा उत्तराखण्ड के उत्पादों की अभिवृद्धि हेतु अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है । बैठक के दौरान अधिकारियों को हाउस ऑफ हिमालयाज के माध्यम से उत्पादों की उत्कृष्टता, बेहतरीन पैकेजिंग और ब्रांडिंग पर ध्यान देने हेतु निर्देशित किया है । हाउस ऑफ हिमालयाज के अंतर्गत आने वाले सभी उत्पादों को जल्द ही ऑनलाइन भी उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वोकल फ़ॉर लोकल और लोकल फ़ॉर ग्लोबल के मंत्र को साकार करते हुए हम स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दे रहे हैं । उत्तराखण्ड के उत्पादों के अंब्रेला ब्रांड हाउस ऑफ हिमालयाज से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलने के साथ ही ग्रामीण महिलाओं की आर्थिकी को भी नया बल मिलेगा। इस अम्ब्रेला ब्रांड से उत्पादों की सशक्त सप्लाई चैन एवं बेहतर विपणन व्यवस्था भी सुनिश्चित होगी।

Related Articles

Back to top button