सीएनजी ऑटो चालकों को 88 परमिट जारी होने पर चालकों ने किया स्वागत
भाजपा जिला उपाध्यक्ष का किया भव्य स्वागत

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश में स्वरोजगार व अपने परिवार के भरण पोषण के लिए सीएनजी ऑटो के परमिट जारी करने के लिए चालकों के साथ मिलकर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व ऋषिकेश नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया भी प्रयासरत थे, वह लंबे समय से चालकों के लिए सीएनजी ऑटो के परमिट जारी करने की मांग करते आ रहे थे। आखिर में उनका संघर्ष व प्रयास रंग लाया और आज परिवहन विभाग ने 88 परमिट सीएनजी ऑटो चालकों को जारी किए। जिसके लिए सभी चालकों ने प्रतीक कालिया का आभार व धन्यवाद प्रकट करते हुए माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रतीक कालिया ने सभी चालकों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोगों को बड़े संघर्ष व प्रयास के बाद यह परमिट जारी हुए हैं और यह आप लोगों को एक आजीवन का अवसर मिला। इसलिए आप लोग कड़ी मेहनत कर अपने स्वरोजगार को आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में चालक मौजूद थे ।