Blog

सीओ ऋषिकेश ने कोतवाली का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

ऋषिकेश । पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश ने कोतवाली ऋषिकेश का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण निरीक्षण किया है । इस दौरान सलामी गार्द द्वारा सेरीमोनियल ड्रेस मे सलामी भी दी गई । गुरुवार को सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी ने कोतवाली ऋषिकेश का निरीक्षण कर भवन,मैस, बैरिक/सरकारी कर्मचारी आवास,थाना परिसर मे खडे लावारिस, मुकदमाती वाहन ,एम वी एक्ट के वाहन,आंगतुक रजिस्टर का निरीक्षण,आर्म्स-एम्युनेशन का निरीक्षण व थाना मालखाना ,मालखाना संपति आपदा के उपकरण (लाइफ जैकेट,रस्सी,हेलमेट),बाडी प्रोटेक्टर आदि का निरीक्षण करते हुए थाना परिसर की साफ सफाई व अभिलेखो के रखरखाव का निरीक्षण किया है। बता दे उन्होंने इन बातों के लिए भी निर्देशित किया है। की पुराने अधिक समय से लंवित माल मुकद्माती , लावारिस ,अन्य वाहनों का निस्तारण के संवध में अवगत कराया गया ,थाना परिसर के कर्मचारी आवास मे साफ सफाई हेतु आदेशित किया गया , थाने मे नियुक्त उपनिरीक्षकों व आरक्षियों से अस्लाहो की बारीकियो, खोलना /जोडना आदि के बारे में जानकारी ली , थाने पर आने वाले फरियादियों की सहायता हेतु बने महिला हेल्प डेस्क/आगंतुक रजिस्टर में सभी शिकायतों का विवरण व शिकायतों के निस्तारण का विवरण अंकित किये जाने के संवध मे संवधित अधि0 /कर्म0 को आदेशित किया गया व प्रतिदिन प्रभारी निरीक्षक, दिवसाधिकारी द्वारा आंगतुक रजि0 को चैक करवाने के संवध मे भी आदेशित किया गया।

थाने पर बने बंदी गृह की नियमित सफाई हेतु निर्देशित किया ,सीसीटीएन मे सभी उपनिरीक्षक द्वारा स्वयं केश डायरी आनलाइन प्रेषित किये जाने के संबंध मे आदेशित किया गया । व कनैक्टिविटी की समस्या के शीघ्र निस्तारण हेतु संवंधित से पत्राचार कर समस्या के निस्तारण के संबंध में आदेशित किया , थाने के सभी अभिलेखों को अध्यावधिक , व्यवस्थित करने हेतु आदेशित किया और थाने के समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया तथा सभी की  समस्याओं को भी सुना है। मौके पर सभी अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button