जयराम आश्रम में किया हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समस्त सनातनियों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम मर्यादा के एक ऐसे आदर्श हैं, जो इस जगत में सभी के लिए अनुकरणीय रहेंगे। जयराम आश्रम में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। इस अवसर पर 2100 ब्राह्मण, वरिष्ठ नागरिक तथा रामभक्तों ने हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया। इस अवसर पर आश्रम परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में भोग लगाया गया। जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि सनातन परंपरा में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का बड़ा महत्व है। मौके पर मदन मोहन शर्मा, एमसी त्रिवेदी, ब्रह्म कुमार, जगमोहन सकलानी, शिव शहगल, प्रदीप शर्मा, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, एनसी भारद्वाज, एसपी अग्रवाल, अशोक रस्तोगी , दीप शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे ।