एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीदेहरादून

सीएम धामी को समिति ने यूसीसी ड्राफ्ट सौंपा

 

देहरादून  (राव शहजाद)   । मुख्यमंत्री आवास में जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में समिति ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को यूसीसी का ड्राफ्ट सौंप दिया है। बता दे कि सरकार ने UCC के लिए 27 मई 2022 को पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई (सेनि) की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी। ड्राफ्ट मिलने के बाद अब सरकार इसे 3 फरवरी को होने वाली कैबिनेट में मंजूरी देगी। धामी सरकार 6 फरवरी को UCC को विधेयक के रूप में विधानसभा में पेश कर सकती है। धामी सरकर ने लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने की पूरी तैयारी कर ली है। बता दे कि 27 मई 2022 को कमेटी का गठन किया गया था। जिसमें 2,33,000 राज्य के लोगो ने अपने विचार दिये थे। वही सूत्रों की माने तो ड्राफ्ट में बहुविवाह पर्था पर रोक की बात भी सामने आई है। मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव राधा रतूड़ीं , यूसीसी के चेयरमैन सहित सभी मेम्बर, जस्टिस रंजना देसाई मनुगौड़, सुरेखा डंगवाल, शत्रुघ्न सिंह जस्टिस प्रदीप कोहली अजय मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button