एक्सक्लूसिव खबरेंस्पोर्ट्स

विद्यार्थियों की जागरूकता के लिए की प्रतियोगिता आयोजित

रायवाला ( राव शहजाद ) । माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल जूनियर विंग में एक इंटर स्कूल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता आयोजित की । इस दौरान प्रतियोगिता से विद्यार्थियों को जागरूक भी किया । शनिवार को माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल जूनियर विंग में कई प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भाग लिया । बता दे ऐसे आयोजन की छात्रों को विभिन्न तरीकों से वर्तनी सीखने का मंच देते है। इस प्रतियोगिता से छात्रों को अपनी वर्तनी सुधारने, अपनी शब्दावली बढ़ाने, उच्चारण में सुधार करने और सही अंग्रेजी के उपयोग को विकसित करने में मदद मिली। उत्तराखंड भर के 14 स्कूलों ने इंटरस्कूल प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रत्येक विद्यालय से दो-दो प्रतिभागी थे। प्रतियोगिता में तीन राउंड थे। शीर्ष पांच टीमें एलिमिनेशन राउंड से फाइनल राउंड तक पहुंच गईं। विद्यार्थियों ने उलझे हुए शब्दों से सार्थक शब्द बनाए, जो रोजमर्रा की जिंदगी में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले शब्दों से उनके परिचय को दर्शाते हैं। अंतिम प्रतियोगिता को 5 राउंड में विभाजित किया गया था। दिन के विशिष्ट अतिथि और क्विज़ मास्टर एमएस थे। सोनल कौर ने सभी विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह और जोश दिखाया। पहला स्थान द ओएसिस ने, दूसरा एमएएमएस ने और तीसरा स्थान एनडीएस स्कूल ने हासिल किया । प्रतियोगिता स्कूल की निदेशक सुश्री निकिता पंजवानी के मार्गदर्शन सफलतापूर्वक आयोजित की गई।

Related Articles

Back to top button