Blog

अंकिता भंडारी प्रकरण पर राजनीति का विरोध, किया कांग्रेस का पुतला दहन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस पार्टी पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए रविवार को भाजपा ऋषिकेश जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का पुतला दहन किया। यह कार्यक्रम प्रदेश शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड एक अत्यंत संवेदनशील और दुखद मामला है, जिस पर राजनीति करना अनुचित है। आरोप लगाया गया कि कांग्रेस पार्टी इस प्रकरण को राजनीतिक लाभ के लिए उछालकर प्रदेश के शांतिपूर्ण माहौल को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है। जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि सरकार पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और न्यायिक प्रक्रिया अपने तय मार्ग पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में धैर्य और जिम्मेदारी के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता नयाल ने कहा कि बेटियों के सम्मान और न्याय के मुद्दे पर किसी भी प्रकार की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला समाज इस विषय पर पूरी गंभीरता के साथ खड़ा है। जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर यह विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया है, ताकि जनता तक यह संदेश पहुंचे कि न्याय के नाम पर राजनीति स्वीकार्य नहीं है।

 

पुतला दहन करने वालों में जिला महामंत्री दीवान सिंह रावत,जिला मीडिया प्रभारी मनीष छेत्री हिमांशु संगतानी सोशल मीडिया प्रमुख चंद्रभान पाल सिंह जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा सरदार सतीश सिंह पुष्पा ध्यानी सीमा रानी,वंदना स्वामी ,कविता शाह,दीपक धमीजा,जयंत शर्मा, देवदत्त शर्मा गणेश रावत,राहुल अग्रवाल, पुष्पा प्रजापति,रिंकी राणा,सुमन रावत, लष्मी गुरूंग , दीपक बिष्ट,नितिन सक्सेना सौरभ पाल अमन नेगी विवेक शर्मा निर्मला उनियाल संगीता राणा निशा बिष्ट रुचि जैन हर्ष पाल अन्य उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button