कांग्रेस प्रत्याशी बिंदिया अग्रवाल ने जनसंपर्क कर की जनसमर्थन की अपील

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पंचायत स्वर्गआश्रम जौक से कांग्रेस प्रत्याशी बिंदिया अग्रवाल के समर्थन में रविवार को कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम जौक के चारों वार्डों में अध्यक्ष पद की प्रत्याशी और चारों सभासद प्रत्याशियों के साथ जनसंपर्क किया है। उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में को भारी बहुमत से वोट देकर विजयी बनाने की अपील जनता से की है। बता दे रविवार को बारिश और कड़ाके की ठंड में स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार प्रसार का गर्म माहौल दिखा। कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस कार्यकताओं और समर्थकों में जोश भरा है ।
इस दौरान स्वर्ग आश्रम चौक से अध्यक्ष चारों वार्डों में घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी बिंदिया अग्रवाल और चारों सभासदों को भारी मतों से विजई बनाने की जनता से अपील की और वादा किया कि आप लोगों के आशीर्वाद से स्वर्ग आश्रम चौक में कांग्रेस की सरकार आती है तो घर-घर विकास की गंगा बहाएंगे। मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष माधव अग्रवाल , अंकित गुप्ता , आकाश नगर , देवेंद्र राणा आदेश तोमर सहित अन्य मौजूद रहे।