Blog

कांग्रेस प्रत्याशी बिंदिया ने निकाली विजय संकल्प रैली

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पंचायत स्वार्गाश्र जॉक के लिए कांग्रेस की अध्यक्ष पद की अधिकृत प्रत्याशी बिंदिया अग्रवाल ने मंगलवार को विजय संकल्प रैली के माध्यम से अपने समर्थकों के साथ विशाल रैली निकाली। रैली के माध्यम से उन्होंने जनता से अपने लिए व सभी सभासदों के लिए वोट मांगते हुए कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथ पर मोहर लगाने की अपील की। इस अवसर पर अध्यक्ष एवं सभासद प्रत्याशियों के समर्थकों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष, सभासद एवं कांग्रेस पार्टी के जिंदाबाद के नारे लगाएं।

 

बाइट : बिंदिया अग्रवाल कांग्रेस प्रत्याशी

 

इस अवसर पर सभासद प्रत्याशी मुरलीधर शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष माधव अग्रवाल, आदेश तोमर, अंकित गुप्ता, आकाश नागर, ऋषभ अग्रवाल, अनीश कृष्ण बिष्ट, रमन, देवेन्द्र राणा, अतुल गोयल, सत्येंद्र नेगी, विजेंद्र नेगी, राम बहादुर, चेतन चौहान, नीरज, जयमाला देवी, पूजा चौहान, गिरजा देवी सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button